(बुलंदशहर ) कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी श्रुति शर्मा की अध्यक्षता मे पशु पालन विभाग, मत्स्य लघु सिचाई एवं नेडा विभाग मे सचालित योजनाओं कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई.
कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी श्रुति शर्मा की अध्यक्षता मे पशु पालन विभाग, मत्स्य लघु सिचाई एवं नेडा विभाग मे सचालित योजनाओं कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक मे सर्व प्रथम पशु पालन विभाग की विस्तृत रूप से समीक्षा हुई. बैठक मे सी वी ओ द्वारा विभाग मे संचालित योजनाओं कार्यक्रमों के बारे मे पीपीटी का माध्यम से अवगत कराया जनपद मे संचालित गोशालाओ संरक्षित गोवंशो के भरण पोषड हेतु की गयी व्यवस्थाओ की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया गोशालाओ मे सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाये.साफ सफाई के विशेषकर ध्यान रखा जाये.