सिंगरौली : जिले के कोतवाली थाना इलाके के बलियारी गांव में आज एक मजदूर का शव कमरे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मकान मालिक ने इस पूरी घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने लगी. पुलिस ने बताया कि जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण दम घुटने से युवक की मौत हुई है, फिलहाल युवक का शव पीएम हेतु जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया है।
उप निरीक्षक प्रियंका शर्मा प्रधान आरक्षक 370 नतीलाल बागरी प्रधान आरक्षक 428 सतीश बागरी प्रधान आरक्षक 387 बेला कली सिंह आरक्षक 681 संदेश यादव एस.पी. मनीष खत्री जी के दिशा निर्देशन में कार्यवाही की गई,