आगरा में शास्त्रीपुरम (सिकंदरा) में रविवार रात को यूपी एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के जवान अजय कुमार चाहर (28) ने आत्महत्या कर ली। उनका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। घर में पत्नी और बेटी ही थीं। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को पुलिस और एसएसएफ के जवानों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया।
सिकंदरा थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि जवान ने आत्महत्या की है। इसका कारण पता नहीं चल सका है। पत्नी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। जांच की जा रही है।