जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 3 फरवरी 2025 आगामी 11 फरवरी को नगरीय निकायों का आम निर्वाचन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में ईव्हीएम का संचालन एवं मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिए मीडिया कार्यशाला आयोजित की कलेक्टर ने बताया कि गौरेला एवं पेंड्रा नगरीय निकाय में अध्यक्ष एवं पार्षद का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम होने पर एक-एक बैलेट यूनिट और नगरीय निकाय मरवाही में अध्यक्ष एवं पार्षद लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर दो बैलेट यूनिट उपयोग किया जाएगा।
कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा चंद्राकर और मास्टर ट्रेनर अनुज मिश्रा एवं अनिल वर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों को ईव्हीएम की कार्य प्रणाली और उनकी तकनीकी पहलुओं विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही ईव्हीएम की प्रदर्शित लेकर मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी मास्टर ट्रेनर द्वारा किया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के तीनों नगरीय निकायों के सभी वार्डों में ईव्हीएम का डेमो स्टेशन कर मतदाताओं के मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है कार्यशाला में बड़ी संख्या में जिले के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।