- भारतेंदु समिति की काव्य गोष्ठी भारतेंदु समिति के सभागार में समपन्न हुई। काव्य गोष्ठी बसंत पंचमी को समर्पित रही, काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता डा0 अशोक मेहता साहब ने की , व गोष्ठी का सफल संचालन नंद किशोर शर्मा अनमोल ने किया, व सरस्वती वंदना विनोद कुमार जैन ने की, काव्य गोष्ठी में मोहन लाल सेन, बालू लाल वर्मा, तारा चंद जी तपस्वी राज,वेद प्रकाश “परकाश”, नंद किशोर शर्मा अनमोल,जनाब हफ़ीज़ राही साहब, विनोद कुमार जी जैन, डा0 अशोक जी मेहता साहब, मयूर सोनी, सुधीर कुमार यादव, रामकरण जी प्रभाती, उपस्थित रहे, काव्यगोष्ठी के समापन के बाद डा0 अशोक जी मेहता साहब की एक पुस्तक फूसाॅं रा गीत का विमोचन किया गया, काव्य गोष्ठी के पूर्व सभी आये हुए साहित्यकारों द्वारा माँ सरस्वती जी को फूल व माला पहना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ,आज की काव्य गोष्ठी में सबने अपनी-अपनी बेहतरीन रचनाऍं पढ कर गोष्ठी को सफल बनाया।