
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा मु.नं.608/20, मु.अ.सं. 202/2020 धारा 323/504/506/452/376/120बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से संबंधित वारण्टी राजेश कुशवाहा पुत्र स्वामीनाथ कुशवाहा,ओमप्रकाश पुत्र जीतन कुशवाहा,अनिल कुशवाहा पुत्र ध्रुप कुशवाहा निवासी ठाढीभार इन्नरपट्टी थाना विशुनपुरा को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, सब इंस्पेक्टर अमन चौहान, महिला सब इंस्पेक्टर ललिता वर्मा,का.राजीव वर्मा,का.आनन्द यादव आदि पुलिस बल थे।