A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

**कल्पतरु विधापीठ विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह हुआ संपन्न**

*माँ सरस्वती के पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई शानदार प्रस्तुति*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक✍️

मंडला न्यूज़:–माँ सरस्वती के जन्मोत्सव पर्व पर कल्पतरु विद्यालय, महाराजपुर में धूमधाम से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन और हवन से हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री पी. आर. रजक ने समस्त विद्यार्थियों को बसंत पंचमी एवं शालेय कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दी। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें भक्तिमय गीत, देशभक्ति, फिल्मी गाने, कव्वाली, कल्चरल डांस और अभिनय शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री अखिलेश कछवाहा, नगर पालिका उपाध्यक्ष मण्डला, सोनू भलावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मण्डला, विशिष्ट अतिथि श्री सुधीर कसार, सलाहकार हिंदी साहित्य समिति, श्रीमती पूनम धुर्वे, पार्षद दादा धनीराम वार्ड, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री जे. पी. रजक, श्री अजय कांड्रा, पूहुप सिंह भारत, श्री यू. के. डेहरिया, राजेन्द्र बंजारा, जाकिर भाईजान सहित पालक, विद्यार्थी और जनसमूह उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। शाला शिक्षक श्री नीरज कांड्रा और शिखा रघुवंशी ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। इसके साथ ही कक्षा आठवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर शाला प्रधानाध्यापक श्री पी. आर. रजक जी, श्रीमती ममता रजक, विनोद रजक, गौरांग रजक, नीरज कांड्रा, शिखा रघुवंशी, कल्पना यादव, मिनाक्षी नामदेव, निकिता धनगर, शुभांजली तिवारी, बबली बी, महिमा सैयाम, साफिया अंजुम, श्रद्धा बलारी सहित पालकगण उपस्थित रहे।

यह वार्षिकोत्सव विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अवसर साबित हुआ, जिसमें न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया गया, बल्कि विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!