कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत कार्यालय में गत दिवस शासन के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। रीठी के जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में पहुंचकर विधायक प्रणय पाण्डेय ने दिव्यांगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कुल 21 उपकरण बांटे। जिसमें 1 मोटो ट्राई साइकिल, 7 ट्राई साइकिल, 10 श्रवण उपकरण एवं 3 कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रणय पाण्डेय, जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी, सीईओ चंदूलाल पनिका, मंडल अध्यक्ष भरत पटेल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।