
बसंत पंचमी मैं मंडला के माहिष्मती घाट में मां नर्मदा की पंचकोटी महा आरती की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल हुए और वही कल मां नर्मदा जयंती मैं को लेकर आने वाले भक्तों की हजारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस ने और नगर सैनिक की टीम ने मां नर्मदा पर बैरिकेडिंग और रस्सी बांधकर स्नान करने वालों के लिए जगह बनाई और पार्किंग की व्यवस्था मंडल की ओर से आने वाले सभी गाड़ियां विश्रामगृह मैं पार्किंग की जाएगी महाराजपुर की ओर से आने वाले गाड़ियां कुंभ स्थल मैं की गई है
Vande Bharat live tv se Ankit patel ki report