A2Z सभी खबर सभी जिले कीगाजीपुर

जंगीपुर नगर पंचायत में नाले की खोदाई में मिली गड़बड़ी, चेयरमैन प्रतिनिधि ने रोकवाया निर्माण कार्य

गाजीपुर ब्रेकिंग न्यूज़

गाजीपुर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो अम्बेडकर नगर में लंबे समय से सड़क के किनारे लग रहे जल जमाव की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया गया था लेकिन ठेकेदार की लापरवाह की वजह से वार्ड में मुख्य मार्ग पर जल जमाव लग रहा था जिसको हिन्दुस्तान अखबार ने अपने संस्करण में दिनाँक 7-12-2024 को जंगीपुर मे जल जमाव से दिक्कत नाम से ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित किया था!मालूम हो वार्ड नंबर दो अम्बेडकर नगर में नगर पंचायत कार्यालय से लेकर बेसो नदी तक नमन कंस्ट्रक्शन और लालजी कंस्ट्रक्शन द्वारा नाले निर्माण का कार्य किया जा रहा था जिसमें ठेकेदार की ढिलाई सहित मानक के विपरीत कार्य करने की शिकायत नगर चेयरमैन रुखसाना परवीन को वार्डवासियों से बराबर मिल रहीं थीं!चेयरमैन ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया! शनिवार के दिन चेयरमैन प्रतिनिधि अशरफ अली अधिशासी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता व अन्य सभासदगण मंडी समिति के पास पहुंचकर नाले की खुदाई के कार्य मे टेढ़ी मेंढी और मानक के अनुरूप हो रहे कार्य की गुणवत्ता जांचकर मौके पर मौजूद जेई और ठेकेदार को फटकार लगाकर कार्य को रुकवा दिया!और भविष्य में मानक के अनुसार कार्य करने सहित नाला निर्माण सीधा करने का निर्देश दिया! चेयरमैन प्रतिनिधि अशरफ अली ने स्पष्ट किया कि नगर पंचायत में किसी भी कार्य में लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके बाद खोदाई का कार्य पुनः शुरू किया गया। चेयरमैन के इस कदम से स्थानीय लोगों में राहत और प्रशासनिक सख्ती को लेकर संतोष का माहौल व्याप्त है! इस मौके पर सभासदगणों में ग़ालिब खां, मुस्तफा अंसारी, दिवाकर राम, अफताब अंसारी, राहुल जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!