A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबस्ती

सुबह के प्रमुख खबरें 8 दिसंबर 24

➡लखनऊ-लखनऊ में आज शहीद दिवस का होगा आयोजन,तेग बहादुर जी के शहीद दिवस पर आयोजन,आज शाम 6 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा,राजेंद्र नगर कार्यालय भारती भवन में कार्यक्रम

➡मुंबई-बाबरी मुद्दे पर भड़की सपा,महाराष्ट्र में एमवीए से अलग होने का फैसला,शिवसेना के MLC ने विवादित ढांचा गिराने को बताया सराहनीय

➡लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण को मिली सफलता,किसानों की सहमति से शुरू हुआ विकास कार्य ,LDA के अधिकारियों, किसानों की बीच बनी सहमति,सेक्टर-6 में सड़क बनाने का कार्य हुआ प्रारंभ,कलियाखेड़ा में किसानों की फसल का सर्वे हुआ पूरा,1 सप्ताह में किसानों को दी जाएगी फसल की कीमत

➡महोबा -PRD जवान के बेटे की चाकू से गोदकर हुई हत्या,पिता ने गांव के 3 युवकों पर लगाया हत्या का आरोप,पूर्व में भी मृतक का आरोपी से हुआ था विवाद,पीड़ित ने थाने में की थी शिकायत,दोनों पक्षों के समझौते के बाद मामला हुआ था शांत,शहर कोतवाली के पचपहरा गांव का मामला

➡कुशीनगर -सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह को SDM ने दिया नोटिस ,X पर किसानों के पक्ष में लिखे गए पोस्ट का लिया संज्ञान ,एक किसान की मौत को राधेश्याम ने बताया था उत्पीड़न से मौत ,मृतक किसान की जमीन भूमि अधिग्रहण में नहीं शामिल

➡लखनऊ-मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना से मचा हड़कंप,बम की सूचना मिलते मौके पर पुलिस,अधिकारियों ने पहुंचकर की स्टेशन की चेकिंग,मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना निकली फर्जी,हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन का मामला

➡अपडेट लखनऊ-राजधानी में 3 जगह बम की सूचना से मचा हड़कंप ,डायल 112 माध्यम से दी गई बम की सूचना,हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन,चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना,आलमबाग बस स्टेशन पर भी मिली बम की सूचना,मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड की टीम ,टीमों की जांच में बम की सूचना निकली फर्जी,कॉलर की तलाश में जुटी पुलिस

➡लखनऊ-एडीसीपी मनीषा सिंह का बयान ,बम की सूचना और जांच की गई है,तीन जगहों पर बम की सूचना मिली थी,‘बीडीएस की टीम, मेट्रो की सिक्योरिटी टीम ने की जांच’,‘डॉग स्क्वायड, यूपीएसएसएफ की टीम ने जांच की’,मौके पर अभी तक कुछ मिला नहीं है,कॉलर के नंबर को ट्रेस किया जा रहा है

➡कन्नौज -जिलाधिकारी के निर्देश पर उर्वरक दुकानों पर छापेमारी,डीएम के निर्देश पर बनी 3 टीमों ने चलाया चेकिंग अभियान,22 दुकानों को किया गया चेक, 6 दुकानों के लिए नमूने,टीम ने 2 दुकानदारों को थमाया नोटिस,डीएम ने निर्धारित दाम ने ही खाद बेचने के दिए निर्देश,जिले की तीनों तहसील में चला चेकिंग अभियान

➡रायबरेली-खण्ड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षक ने लगाए गंभीर आरोप,डलमऊ विकास क्षेत्र में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल,सहायक लेखाकार अनंत प्रकाश तिवारी ने लगाया आरोप,BEO पर लगाया भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप,पीड़ित ने न्याय के लिए BSA से लगाई गुहार,डलमऊ विकास क्षेत्र का बताया जा रहा पूरा मामला

➡कन्नौज -गैंगस्टर के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा,14 साल पुराने गैंगेस्टर मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा,कोर्ट ने 2 साल की सजा, अर्थदंड की सुनाई सजा,गैंगस्टर अभियुक्त धर्मेन्द्र मलिकपुर को सुनाई सजा

➡हापुड़ -किसान ने आलू की खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर,फसल में कीटनाशक दवा डालने से बर्बाद हुई फसल,किसान की 10 बीघा आलू की फसल हुई नष्ट,आईपीएल कंपनी की मिडास दवा का किया था छिड़काव,खराब दवाई मिलने से किसान की फसल बर्बाद हुई,पीड़ित किसान का करीब 4 लाख रुपये का नुकसान,पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग,थाना बाबूगढ़ के गांव बाबूगढ़ का मामला.

————————–

Back to top button
error: Content is protected !!