उत्तर प्रदेशकुशीनगर

मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, प्रशासनिक सतर्कता से बनी रही अमन-चैन की फिजा

कुशीनगर। थाना विशुनपुरा अंर्तगत इस्लामी नववर्ष के अवसर पर मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम पूर्ण रूप से श्रद्धा, शांति एवं सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ। ताजिया का जुलूस परंपरागत ढंग से निकाला गया, जिसमें सभी समुदायों के लोगों ने सहभागिता कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव सहित पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त करते हुए स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा हर गतिविधि पर निगरानी रखी गई। ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से गंतव्य तक पहुंचा। इस दौरान यातायात, साफ-सफाई व भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था भी सुदृढ़ रही। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे लोगों ने प्रशासन की भूमिका की सराहना की।

पर्व के दौरान जगह-जगह सेवाभावी संस्थाओं द्वारा जलपान व स्वास्थ्य सुविधा शिविर भी लगाए गए, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिली।

स्थानीय प्रशासन व पुलिस के कुशल प्रबंधन और आमजन की जागरूकता से यह पर्व न सिर्फ शांतिपूर्ण रहा, बल्कि साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी बना।

Back to top button
error: Content is protected !!