उत्तर प्रदेश

ग्राम सभा की भूमि पर कब्जे में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, लेखपाल निलंबित

अजीत मिश्रा (खोजी)

👉 डीएम ने लिया एक्शन, फटकार के बाद लेखपाल को किया सस्पेंड, विभागीय जांच बैठाई।

♦ग्राम सभा की भूमि पर कब्जे में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, लेखपाल निलंबित।

✍️देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष गोंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सलेमपुर तहसील क्षेत्र के भीमपुर ग्राम सभा से जुड़े सरकारी भूमि अतिक्रमण प्रकरण में लापरवाही बरतने पर की गई।

👉5 जुलाई को सलेमपुर तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की। इसी दौरान यह तथ्य सामने आया कि ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में पूर्व में आदेश दिए जाने के बावजूद लेखपाल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। न तो सीमांकन हुआ और न ही अतिक्रमण हटाने की कोई पहल।

✍️तहसीलदार द्वारा टीम गठित किए जाने और उपजिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद लेखपाल सुभाष गोंड की उदासीनता पर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराज़गी जताई। तत्परता दिखाते हुए उन्होंने लेखपाल को निलंबित करने का आदेश जारी किया और उपजिलाधिकारी सलेमपुर को जांच अधिकारी नामित कर आरोप पत्र भी निर्गत कर दिया गया है।

♦इसके साथ ही संबंधित राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी भेजी गई है।

✍️जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या आदेशों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी राजस्व कर्मियों को चेताया कि शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध और पारदर्शी कार्य करें।

Back to top button
error: Content is protected !!