राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
शासकीय महाविद्यालय मड़वास में पर्यावरण शिक्षण के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न
——–
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. आई.पी.प्रजापति के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय मड़वास शनिवार को पोस्टर प्रतियोगिता एवं ‘‘ऊर्जा एवं जल की बचत‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के ‘‘इको क्लब‘‘ के द्वारा किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में इको क्लब की संयोजक डॉ. संगीता मिश्रा सह संयोजक द्वय प्रो.प्रवीण कुमार एवं डॉ पंकज मिश्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ दीपक अग्निहोत्री डॉ कमलेश जायसवाल डॉ आकांक्षा मिश्रा डॉ सौरभी गुप्ता डॉ निशा सिंह डॉ सुरेंद्र गुप्ता डॉ संध्या वर्मा डॉ लक्ष्मीकांत कुशवाहा डॉ ज्योति रजक श्री सुंदरलाल प्रजापति अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्रा उपस्थित थे।