वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़####
खाजूवाला वन विभाग दंतोर रेंज द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें दो शिकारी को पकड़ा वह मौके पर ट्रैक्टर व कुल्हाड़ी को भी किया जप्त दंतोर क्षेत्रीय वन अधिकारी भरवेंद्र सिंह ने बताया कि बीएलडी नहर की आरडी 40 के पास नहर में गिरा सूअर बाहर निकाल कर कुल्हाड़ी से किया शिकार सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम शिकारी जगजीत सिंह और दर्जा सिंह को वन विभाग की टीम पड़कर रेंज कार्यालय लेकर आई टीम द्वारा मौके पर से ट्रैक्टर कुल्हाड़ी सूअर का मांस किया जब्त विभाग द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है
,,, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ बीकानेर,,,,,,