
सिद्धार्थनगर। तहसील इटवा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के साथ जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुँचे।
इसी बीच जिले के लिए एक बड़ी सौगात भी मिली। कोल इंडिया लिमिटेड की बोर्ड बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा के नए भवन के निर्माण हेतु 6.5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें भाग लिया। पुराने भवन के ध्वस्तीकरण का टेंडर हो चुका है और जल्द ही इसे गिराकर नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
👉 समाधान दिवस पर जन समस्याओं के निस्तारण के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यह कदम जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।