
कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र का मोरवन गांव 16 अगस्त की सुबह उस वक्त दहल उठा जब पुलिया के नीचे 15 वर्षीय किशोरी का शव मिला। इलाके में सनसनी फैल गई, परिजनों की चीख-पुकार के बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर ताबड़तोड़ जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने राज खोला – मासूम की मौत बेरहमी से चाकू के वार से हुई थी।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने 48 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा दी। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को आलाकत्ल चाकू और मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार हत्यारे
निलेश शर्मा उर्फ छोटू पुत्र जितेन्द्र, निवासी भूषण कॉलोनी, कस्बा रामकोला।प्रिंस कुमार पुत्र नन्दू, निवासी बैरिया चमटोली, थाना रामकोला।
प्रेम से मौत तक – पूछताछ का खुलासा
निलेश का मृतका से प्रेम-प्रसंग था। लेकिन किशोरी द्वारा किसी और लड़के से बात करना उसे नागवार गुजरा। आक्रोशित निलेश ने लड़की को मिलने बुलाया। मुलाकात में विवाद बढ़ा और उसने चाकू से वार कर मासूम की हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए उसने अपने साथी प्रिंस की मदद ली और पुलिया के नीचे ठिकाने लगा दिया।
कानूनी शिकंजा
मुकदमा संख्या 350/2025, धारा 137(2)/103(1)/238/3(5) BNS व 3(2)V एससी-एसटी एक्ट में दोनों हत्यारों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया।
इलाके में खौफ और गुस्सा
15 वर्षीय मासूम की प्रेम प्रसंग में हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। हर ओर गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। लोग पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं।
कुशीनगर से मान्धाता कुशवाहा वंदे भारत न्यूज