
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित किसी भी क्रशर को तत्काल प्रभाव से सील किया जाए और आवश्यकता अनुसार डोजरिंग की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। की गई प्रत्येक कार्रवाई का जियो-टैग्ड फोटो प्रमाण के रूप में उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
बैठक में यह भी बताया गया कि जिले के 31 बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया प्रगति पर है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नीलामी की तैयारी पूरी तरह पारदर्शी ढंग से तथा सभी निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए की जाए। उन्होंने संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक घाट का स्थल निरीक्षण वे स्वयं करें और आवश्यकतानुसार प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित विभिन्न संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।