
धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत फोटो
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता : सकेन्द्र बैठा
सगमा/धुरकी:। अब सड़क रोड किनारे मवेशी बांधने वाले और झुग्गी-झोपड़ी डालकर अवैध अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने साफ कहा है कि सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी राउत ने बताया कि अक्सर लोग अपने मवेशी सड़क किनारे बांध देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और कई बार दुर्घटनाएं भी घटित होती हैं। वहीं, कुछ लोग सड़क किनारे अस्थायी झोपड़ी डालकर अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे न केवल आमजन को परेशानी होती है बल्कि कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ता है। उन्होंने कहाँ —“सार्वजनिक जगहों पर किसी को भी कब्जा करने की अनुमति नहीं है। सड़कें सभी नागरिकों के लिए हैं, उन्हें बाधित करना कानूनन अपराध है। चेतावनी दी जा रही है, इसके बाद भी यदि कोई मवेशी बांधते या झुग्गी डालते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगीl सगमा/धुरकी: धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने दिन प्रतिदिन हो रहे सड़क दुर्घटना को लेकर थाना क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि सड़क किनारे मवेशी बांधने वाले व सड़क से सटे झुग्गी झोपड़ी बनाने वाले एवं उसमें रहने वाले लोग पर कठोर कार्रवाई करने जा रही है थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि अक्सर घटना सड़क किनारे बंधे हुए मवेशी अक्सर सड़क पर बैठ जाते हैं जहां राहगीर व दु पहिया सहित छोटे बड़े वाहन चलाने वाले लोग अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिससे उनकी जान भी चली जाती है इसलिए समय-समय पर सरकार कभी कभी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कठोर करवाई करती है लेकिन अब सड़क किनारे मवेशी बांधने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि पुलिस प्रशासन अब कठोर कार्रवाई करने जा रही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी तो रोड से सटे झुग्गी झोपड़ी होने के वजह से तथा उसमें रहने वाले लोग सीधे सड़क पर आ जाते हैं जिससे तेज रफ्तार से जा रही छोटी बड़ी वाहन से दुर्घटना हो जाती है एवं होने की आशंका भी बनी रहती है, उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर जा रही हो उसे समय उसे क्लियर रास्ता मिलनी चाहिए इन्हीं सब बातों को लेकर थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से अपील किया है कि वह अपने मवेशी को सड़क किनारे किसी भी हाल में नहीं बांधे वह सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी को अभिलंब हटा लें अन्यथा बाध्य होकर पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी बुद्धिजीवी से अपील कर इस कार्य में लोगों को जागरूक करने की बात कही है।