
टुंडी के पोखरिया अवस्थित गुरुजी आश्रम परिषर में माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा आयोजित विशेष श्रधांजलि सह शोक सभा मे झामुमों नेता रतिलाल टूडू ने गुरुजी को भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित किया। वहीँ आश्रम के मुख्य द्वार पर गुरुजी की अर्द्ध आकृति प्रतिमा का स्थापन व अनावरण झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो,मंत्री योगेंद्र महतो,विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर किया। इस सभा में सम्मिलित सभी लोगों ने गुरुजी के स्मृति शेष पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर श्रद्धा संस्कार भोज का भी आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का आगमन हुआ, तथा गणमान्य अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया गया।।
[yop_poll id="10"]