[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

बहेरा रेलवे फाटक के समीप ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर अज्ञात अपराधियो ने हाईवा डम्पर पर किया फायरिंग जांच मे जुटी पुलिस।।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

बहेरा रेलवे फाटक के समीप ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर अज्ञात अपराधियो ने हाईवा डम्पर पर किया फायरिंग जांच मे जुटी पुलिस।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी 

खलारी। पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा रेलवे फाटक के समीप ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर बाईक सवार अज्ञात हथियारबंद अपराधियो ने कोल वाहन पर फायरिंग कर दहशत फैला दी है।फायरिंग की इस घटना में हाइवा डंपर के चालक बाल-बाल बच गया।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर बहेरा रेलवे फाटक और सीएचपी सेलो लोडिंग प्वाईंट के बीच ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर बाईक से आये दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधियो ने वहां खड़ी हाईवा डम्पर जेएच02बीजे-0271 पर फायरिंग कर दी।फायरिंग के दौरान हाईवा डम्पर चालक जगदीश महतो वाहन के बगल हाथ धो रहा था, जिसके कारण वह बाल-बाल बच गया। अपराधियों ने फायरिंग करने के बाद अमन साहू गैंग के आजाद सरकार नाम का पर्चा छोड़कर फरार हो गया।उक्त हाईवा आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर राजधर साईडिंग जा रहा था।फायरिंग की इस घटना मे हाईवा का शीशा टुट गया है।इधर घटना की सूचना पाकर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार,पिपरवार थाना के अवर निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह सशस्त्र बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।घटना स्थल से पुलिस ने अमन साहु गैंग का पर्चा और एक खोखा भी बरामद किया है।एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।घटना के बाद से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।इसके साथ ही पुलिस के द्वारा घटनास्थल के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!