
नाबालिक से हुआ दुष्कर्म खलारी प्रशासन ने 6 घंटों के अंदर किया अपराधी को गिरफ्तार ।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। खलारी थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, मुख्य आरोपी जितेंद्र वर्मा और उसकी सहयोगी फातिमा खातून उर्फ सोनी को मात्र 6 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना बीते 17 अगस्त को हुई। सुभाष नगर की रहने वाली पीड़िता की माँ ने खलारी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक, उनकी नाबालिक बेटी को पड़ोस में रहने वाली फातिमा खातून ने बहला-फुसलाकर जेएमएस कंपनी के ऑपरेटर जितेंद्र वर्मा के पास भेजा, जहाँ जितेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जैसे ही पुलिस को इस जघन्य अपराध की जानकारी मिली, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए, घटना के 6 घंटों के भीतर ही दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने इस दौरान घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी में जितेंद्र वर्मा (उम्र करीब 33 वर्ष) एवं जितेंद्र वर्मा की सहयोगी फातिमा खातून उर्फ सोनी (उम्र करीब 50 वर्ष)। खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में उप-निरीक्षक मुकेश कुमार, शंकर राम, और मोनिका टुडू शामिल थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी।