[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीधनबादमौसममौसम और स्वास्थ्यराजनीतिराजनीति और प्रशासनसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और राजनीति

ब्रेकिंग न्यूज : गुरदी गांव में पुलिस पर हमला, 12 लोग घायल

गढ़वा। जिले के गुरदी गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पारिवारिक विवाद के दौरान बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से गढ़वा। जिले के गुरदी गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पारिवारिक विवाद के दौरान बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि मामला मॉब लिंचिंग तक पहुंचने वाला था।

हालांकि, पुलिस की तत्परता और अतिरिक्त बल के मौके पर पहुंचने से बड़ी घटना टल गई। इस झड़प में पुलिसकर्मियों सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

दंपति का विवाद बना हिंसा की वजह

जानकारी के अनुसार, गुरदी गांव निवासी तकसीर खान (27) और उसकी पत्नी रकीबा खातून (22) के बीच शादी के कुछ साल बाद से ही विवाद चल रहा था। मामला अदालत तक भी पहुंचा, लेकिन बाद में समझौते के बाद तकसीर का रकीबा के पास आना-जाना शुरू हुआ।

शनिवार की रात फिर विवाद बढ़ा और तकसीर ने पत्नी के साथ मारपीट की। आहत रकीबा ने इसकी सूचना मायके वालों को दी। रविवार सुबह रकीबा के पिता जाहिद आलम खान (50), भाई समीर खान (25), सैफ अली खान (28) और मां सबीला बीबी (45) गुरदी पहुंचे। इसी दौरान गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और अचानक लड़की पक्ष पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी किया हमला

हालात बिगड़ते देख रकीबा और उसके परिजन तकसीर के एक कमरे में छिप गए, लेकिन भीड़ ने उन्हें बाहर निकालकर आग के हवाले करने की कोशिश की।

सूचना पाकर गढ़वा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें एएसआई इस्माइल आज़ाद (52), आरक्षी नवसे करकटा (40), बसंत उरांव (38) और चालक हरेंद्र कुमार सिंह (40) शामिल थे। लेकिन पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा और लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।

स्थिति बेकाबू होते ही थाना प्रभारी बृज कुमार अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे। पुलिस को देख हमलावर ग्रामीण मौके से फरार हो गए। इसके बाद सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया।

घायलों का इलाज जारी

हमले में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ रकीबा और उसके मायके पक्ष के कई सदस्य घायल हुए। सभी का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

पुलिस सतर्क, जांच जारी

थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से गुरदी गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!