
कालावाली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई
रिपोर्टर इंद्रजीत
लोकेशन कालावाली
कालावाली। नगर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष सजावट की गई। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और झालरों से सजे मंदिर भक्तिमय वातावरण में जगमगाते नजर आए। श्रद्धालुओं ने नवरात्रि को मंदिरों में पहुँचकर भजन-कीर्तन में भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान किया।
नगर के श्री श्याम मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, श्री हनुमान मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थलों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पारंपरिक व सुंदर-सुंदर परिधानों में सज-धजकर भगवान के दर्शन करने पहुँचे।
मध्यरात्रि में जन्मोत्सव का उल्लास
रात्रि 12 बजे जैसे ही जन्म का शुभ क्षण आया, मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाल गोपाल की मनमोहक झांकियां सजाई गईं, झूला झुलाया गया और “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर आतिशबाजी और पटाखों ने उत्सव की रौनक को और बढ़ा दिया।
थाना प्रभारी का सम्मान
इस धार्मिक अवसर पर कालावाली थाना प्रभारी सुनील कुमार को श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों के चलते जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्वक और भव्यता से संपन्न हुआ।
विशेष प्रबंध व प्रशासन की सजगता
पुलिस प्रशासन ने भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों पर विशेष चौकसी बरती और पूरे नगर में गश्त कर व्यवस्था को बनाए रखा। छपे-छपे स्थानों पर पैनी नजर रखी गई ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
श्रद्धालुओं की मौजूदगी
इस अवसर पर बॉबी सिंगला, चिंकी, जग्गा सिंह, नीनू गर्ग, भूषण शर्मा, रिंकू अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। देर रात तक नगर में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।