
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर,रविवार 17 अगस्त2025,-; भारतीय रेलवे करंट टिकिट बुकिंग खी सुविधा सभी रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर सकता है।करंट टिकिट बुकिंग के लिए आठ वंदेभारत ट्रेनों के लिए ट्रायल रन भी शुरू की है। करंट टिकिट बुकिंग सेवा शुरू किये जाने से ट्रेन के छूटने से 15 मिनट पहले तक यात्रियों को ट्रेन में सीट मिल सकती है। कुछ लोग रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन टिकिट कैंसिल करवा देते हैं, या फिर कन्फर्म टिकट धारक किसी कारणवश ट्रेन मे सफर नहीं कर पाते हैं। अभी वर्तमान में करंट टिकिट बुकिंग सुविधा केवल उन्हीं स्टेशनों पर थी जहां कि रिजर्वेशन का चार्ट तैयार होता था। अब जिस स्टेशन पर रिजर्वेशन चार्ट नहीं बनता उन स्टेशनों पर भी यह शुरू हो सकती है। दक्षिण रेलवे ने आठ वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए करंट टिकिट बुकिंग सेवा को प्रयोगात्मक रूप से चालू किया था। यदि कोई ट्रेन दिल्ली से बिलासपुर से मुंबई की जाती है और इसका चार्ट दुर्ग मे बनता है तो बीच के स्टेशनों के यात्रियों को इसका पता नहीं चल पिता था कि ट्रेन में सीट खाली की नहीं। अब नई व्यवस्था लागू होने से यात्रियों को पता चल सकता है कि ट्रेन मे सीट खला अथवा नहीं।