
लुधियाना श्री राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन
संवाददाता सर्वेश राय
लुधियाना। जन्माष्टमी के पावन श्री राधा कृष्ण मंदिर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की इस शुभ बेला पर मंदिर प्रांगण को आकर्षक रूप से सजाया गया और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, पूजन-अर्चन तथा रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई।
भक्तों ने उत्साहपूर्वक इस पावन पर्व में भाग लिया सूफ़ी गायक संदीप द्वारा मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल के बीच ‘राधे-राधे’ तथा ‘कृष्ण कन्हैया लाल की जय’ के जयघोष गूंजते रहे। आयोजकों का कहना है कि भगवान की कृपा और श्रद्धालुओं के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर पार्षद वार्ड नंबर 22 से
जसपाल ग्रेवाल, वार्ड नंबर 23 से पार्षद पिन्कु शर्मा ,भाजपा नेता भूपेंद्र राय, भाजपा नेता धर्मेन्द्र मिश्रा और मन्दिर समिति से निक्का जी, उमाकांत शुक्ला, श्री नाथ राय, गुमनाम सिंह, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, दलजीत,ब्रिज नाथ राय, नंद भट्ट, अनिल कैस्टवाल और महिला मण्डली की पूरी टीम और अन्य श्रद्धालुगण भारी संख्या में उपस्थित रहें…