oplus_32
जिला निमच मनासा तहसील ग्राम पंचायत सांकरिया खेड़ी पटवारी हल्का नंबर 57 किसानों स्टेम फलाई वायरस से किसानों कि सोयाबीन फसल नष्ट पिलापन एक पोधा में आया धीरे-धीरे पुरे खेत समा गया सोयाबीन फसल पोधा फल भी नहीं आया किसान परेसान किसान नेता यशवंत सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार किसान किसान के हित की बात करती है पर आज किसानों की फसल पूरी नष्ट हो गई भाजपा विधायक सरकार चुप है कमलनाथ सरकार ने बिना सर्वे करवा कर किसानों मुआवजा दिया गया था किसानों कि सोयाबीन फसल का सरकार अति शीघ्र सर्वे करवा कर किसानों को मुआवजा दिया जाए