
युवा समिति गिरसूल के तत्वधान में आदर्श ग्राम गिरसुल में श्री श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। गांव की युवतियों ने अपने माखन चोर कृष्ण कन्हैया के लिए एक दिवस का व्रत रखी, रात भर पूजा में बैठकर कृष्ण कन्हैया माखन चोर की रसमयि कथा सुन सुनकर गोपियों की तरह कृष्ण प्रेम की भव सागर में डुबकियां लगाने का भाव महसूस कर रही थी तो वहीं दूसरी ओर गांव के ही जय मां ठाकुर राणी आदर्श संकीर्तन मंडली के राम भक्त कृष्ण प्रेमियों द्वारा बाध्य यंत्र सहित कृष्ण भजन एवं कथा का सुरमई गान कर के स्वयं को कृष्ण प्रेम में समर्पित कर रहे थे। कृष्ण जन्म अष्टमी के द्वितीय दिवस में कृष्ण कन्हैया के प्रिय खेल दही हांडी फोड का आयोजन रखा गया था, मटका फोड में गांव के छोटे छोटे, नन्हे नन्हे युवक युवतियां जोर सौर से भाग लेकर कार्य क्रम को सफल बनाने में सहयोगी बने। कार्य क्रम निरंतर 2 घंटा चलता रहा, लेकिन किसी भी प्रतिभागी ने मटका फोड नहीं सका। अंत में गांव की एक युवती ने माखन चोर कृष्ण कन्हैया को अपने प्रेम के वश में कर के, चालाकी से मटका फोड दी एवं विजेता हासिल कर ली। उक्त कार्य क्रम में पुनीत राम नागेश, लोकनाथ नागेश, कृष्ण चंद्र नागेश, जितेंद्र नागेश, गुलाप मांझी, चंदू मांझी, राकेश यादव, पिंटू मांझी, हरे नागेश एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।