
न्यू ईरा एनजीओ द्वारा लगाया जा रहा है मेगा मेडिकल चैकअप कैंप: न्यू ईरा एनजीओ पठानकोट द्वारा दिनांक 23 अगस्त को PM SHREE GSSS KFC School, Pathankot के सीनियर स्कूल स्टूडेंट्स के लिए फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन समीर गुप्ता और वाइस चेयरमैन एडवोकेट विशाल महाजन ने बताया कि कैंप सुबह दस बजे शुरू होगा। इस कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिफाली महाजन, डॉ नेहा महाजन, डॉ सुरविंदर सिंह बाठ — हड्डी रोग विश्लेषण डॉ गगनदीप सिंह रैना, जनरल फिजिशियन और स्किन स्पेशलिस्ट डॉ मनदीप शर्मा, डॉ रूही, डॉ शिफाली शर्मा और डॉ मनीष अनोतरा अपनी सेवाएं देंगे। कैंप की रूपरेखा तैयार करने हेतु संस्था सदस्यों द्वारा प्रिंसिपल स्वतंत्र कुमार का धन्यवाद किया गया
[yop_poll id="10"]