
लक्ष्मणगढ़/सीकर. लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के दंतुजला निवासी महावीर प्रसाद के पुत्र नामदेव भूमा क्षेत्र में विद्युत कार्य करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गए। हादसे में नामदेव गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत सीकर के कल्याण राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार भास्कर व लक्ष्मणगढ़ सहायक अभियंता अमित राणा अस्पताल पहुंचे और नामदेव की स्थिति के बारे में जानकारी ली। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया।
भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि नामदेव प्राइवेट कंपनी एफआरटी का कर्मचारी है जिसके पास कोई सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे और नरसास जीएसएस से विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई जो बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत कार्य में ठेकेदारों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है, लेकिन विभाग और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे आए दिन मजदूरों की जान जोखिम में पड़ रही है।