
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार, 17 अगस्त 2025।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुक्षी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की चौधी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित जनों ने खूब सराहा। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विशाल धाकड़ (एसडीएम कुक्षी), विशेष अतिथि श्री विजय कुमार साहू (प्राचार्य ईएमआरएस कुक्षी), श्री सुनील पुरोहित (प्राचार्य ईएमआरएस मनावर) तथा श्री राधेश्याम गढ़वाल (जिला क्रीड़ाधिकारी धार) उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि श्री विशाल धाकड़ (एसडीएम कुक्षी) ने विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं समस्त उपस्थितजनों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सहयोग प्रदान किया और विजयी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
।