
देवबन्द :- जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नगर के रामलीला मैदान स्थित श्री बालाजी धाम पर आयोजित दहीहंडी कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि बालाजीधाम मंदिर कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें नगर की कई कमेटीया भाग लेती है इसी प्रकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अंकित तायल हार्दिक अग्रवाल की मोहला (पत्थर का कुआं) टीम द्वारा दही हांडी को फोड़ा गया और प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की ।कमेटी द्वारा अंकित तायल एव हार्दिक अग्रवाल की पूरी टीम को शील्ड देकर ओर गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित किया गया पूरी टीम पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन व नगर वासियों को गर्व है जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ने कहा पूरी टीम बधाई के पात्र हैं हम सभी पूरी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नगर महामंत्री अंकित जैन ने बधाई देते हुए कहा कि पूरी टीम का सम्मान किया जाएगा । एसोसिएशन के वरिष्ठ पत्रकारों गोविंद शर्मा , सुधीर भारद्वाज,फरमान कुरेशी जहांगीर खान शहनवाज सलमानी आदेश शर्मा,अनुज ठाकुर, ने हर्ष व्यक्त किया वो बधाई दी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हार्दिक अग्रवाल,कृष्ण नामदेव, शानू,अमन नामदेव, निशु नामदेव, मोहित, राजू, राजेश, रूद्र, आदित्य, अभय आदि लोग उपस्थित रहे