[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज, गाजीपुर | शिक्षा | ब्रेकिंग न्यूज़

गाजीपुर। आर एस कान्वेंट स्कूल, बाराचवर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र यादव द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। राष्ट्रध्वज की शान में छात्रों ने जोरदार जयघोष किया और तिरंगा यात्रा निकाली।

तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर चटटी होते हुए ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंची, जहां ब्लॉक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह एवं खंड विकास अधिकारी सीमा कुमारी ने तिरंगा लहराकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों संग फोटो सेशन भी कराया। जोशीले नारों के बीच यात्रा पुनः विद्यालय प्रांगण में लौटी, जहां यह सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया और उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष भीष्मदेव सिंह, संरक्षक परमहंस सिंह, प्रधानाचार्य जितेन्द्र यादव, कोऑर्डिनेटर आनन्द तिवारी, एवं गौतम प्रजापति, अवनीश राय, जयप्रकाश राम, हृदयनारायण, विश्वजीत सिंह, पियुष ठाकुर, रामअवध यादव, सुमन सिंह कुशवाहा, अंजली जायसवाल, सददाम, सिम्पल राय, रंजू सिंह, श्वेता ठाकुर सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

[yop_poll id="10"]

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!