
कतरास धनबाद / झारखंड
*धनबाद कतरास 17 अगस्त – भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी परियोजना एवं योजना मनोज कुमार अग्रवाल ने रविवार को कतरास क्षेत्र की खदानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री राजकुमार अग्रवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।*
*निरीक्षण की शुरुआत ए.के.डब्ल्यू.एम.सी. और ए.एस.जी.के.के.सी. खदानों के विभिन्न पैचों की संचालन स्थिति की समीक्षा से हुई।*
*ए.के.डब्ल्यू.एम.सी. खदान में निदेशक ने पंपिंग स्टेशन का दौरा किया और इस वर्ष हुई भारी वर्षा को देखते हुए खदान में पानी के प्रवाह तथा पंपों की क्षमता का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को चौबीसों घंटे पंपों का संचालन सुनिश्चित करने और उनकी सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने कतरास प्रबंधन को कटापहाड़ी फेज-2 हायर्ड पैच के प्रस्तावित विचलन देविएशन को शीघ्र स्वीकृत कराने की सलाह दी, जिसे उन्होंने उत्पादन बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, जब तक कि जल निकासी का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता।*
*इसके बाद निदेशक ने ए.एस.जी.के.के.सी. खदान के चोइटूदीह पैच-बी का निरीक्षण किया, जहाँ उन्हें बताया गया कि 3000 जीपीएम क्षमता का हाई टेंशन पंप स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को यह पंप बुधवार तक स्थापित करने तथा दो अतिरिक्त पंप लगाने का निर्देश दिया ताकि जल निकासी का कार्य तेजी से पूरा हो सके। उन्होंने ठेकेदार और अधिकारियों को हरसंभव कदम उठाकर यथाशीघ्र उत्पादन शुरू करने के निर्देश भी दिए।*
*विभिन्न पैचों में व्यापक जलजमाव की स्थिति देखते हुए निदेशक ने कतरास क्षेत्र की टीम को नवाचारपूर्ण एवं परंपरागत सोच से अलग उपाय अपनाने की सलाह दी, जिससे जल निकासी कार्य तेज़ी और दक्षता के साथ संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि समय पर कार्रवाई ही कतरास क्षेत्र को लक्षित उत्पादन प्राप्त करने और मौजूदा कमी को दूर करने में सहायक होगी।*
*धनबाद झारखंड से – कौस्तुभ कुमार मलयज भारती न्यूज नेटवर्क क्राइम आज तक के लिए*