
नई दिल्ली।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
सीपी राधाकृष्णन होंगे उपराष्ट्रपति पद के एनडीए के उम्मीदवार.बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हुआ फैसला.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी जानकारी।
सीपी राधाकृष्णन एक संक्षिप्त परिचय
सीपी राधाकृष्णन का जन्म 1957 में तिरुप्पुर तमिलनाडू में हुआ एवं इनकी शिक्षा बीबीए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है ।इनकी शुरुआत हुई आर एस एस के कार्यकर्ता के रूप में हुई 1996 में तमिलनाडु भाजपा में सचिव रहे तथा 1998 से 1999 में कोयम्बतूर के सांसद रहे 2004 से 2007तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे ।2016 – 2020 तक कोयर बोर्ड अध्यक्ष रहे 2020 से 2022तक केरल के प्रभारी रहे।2023 में झारखंड के राज्यपाल रहे व इसके अतिरिक्त प्रभार तेलंगाना राज्यपाल व पाण्डुचेरी उप-राज्यपाल भी रहे। 2024 में महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किए गए जो वर्तमान में भी है।अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं ।
[yop_poll id="10"]