
बड़ी खबर : सहारनपुर में महिला के वेश में युवक ने युवती पर किया चाकू से हमला, गांव में मचा हड़कंप
सहारनपुर। थाना नागल क्षेत्र के गांव गंझेड़ी में शनिवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब महिला का भेष धारण कर आए एक युवक ने घर में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात से पूरा गांव दहशत में आ गया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित इदरीश की पुत्री आयशा रात करीब 8:30 बजे घर के शौचालय में गई थी। तभी पहले से महिला का भेष बनाकर छिपे बैठे युवक ने अचानक उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। हमले में आयशा गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गई। शोरगुल सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवती को तुरंत नागल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ देवबंद रविकांत पाराशर ने बताया कि हमलावर की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्त में नहीं आता तब तक गांव में शांति संभव नहीं है। लोग लगातार पुलिस से त्वरित कार्रवाई और हमलावर की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
✍️ रिपोर्ट : एलिक सिंह
संपादक – समृद्ध भारत समाचार पत्र / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍 उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083