
कोयलांचल के न्युमंगरदाहा दामोदर नदी के समीप मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,जांच मे जुटी पिपरवार पुलिस।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। पिपरवार थाना क्षेत्र के न्युमंगरदाहा दामोदर नदी के समीप रविवार की दोपहर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई।शव की पहचान नही हो सकी है। जानकारी के अनुसार दामोदर नदी के बगल से गुजर रहे कुछ लोगों ने नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा और इसकी सूचना आसपास के इलाकों के लोगो के अलावा स्थानीय पिपरवार पुलिस को दी। इसके बाद काफी संख्या में वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।वहीं सूचना पाकर पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार सशस्त्र बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।पुलिस ने मौके से शव को कब्जे मे कर लिया है और आगे की कारवाई शुरु कर दी है।पुलिस के द्वारा शव की पहचान के लिए आस पास के इलाको मे पता लगाया जा रहा है।इस संबंध मे पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन आसपास के इलाकों के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।शव की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामले का खुलासा किया जा सकेगा।