
जावरा— जावरा के साहित्यकार कवि एवं गीतकार मनोहर मधुकर असम के विश्वनाथ चारिअली से प्रकाशित मासिक पत्रिका पूर्वोत्तर ज्ञान धारा के सलाहकार मनोनित किए गए हैं। श्री मधुकर को कई संस्थाओं और साहित्य सृजन समूहों से सम्मानित किया गया है| अबतक लगभग 130 सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके हैं। श्री मनोहर मधुकर की अबतक चार पुस्तकें प्रकाशित हुई जिसमें मन का मीत,आबोहवा,सच बताता है आईना ओर प्रीत की भोर गीत संग्रह हो चुकी हैं। इनकी पांचवी पुस्तक *भारत के वीर* मेरठ से प्रकाशित होकर आना अपेक्षित है।श्री मनोहर मधुकर को इस अवसर पर उनके विद्वान साहित्यकार ईष्ट मित्रो श्री अभय कोठारी वीरेंद्र सिंह चौहान,रमेशमनोहरा, राजेंद्रश्रोत्रिय, प्रकाश उपाध्याय,विजय जैन,विक्रम सिंह गौर, लक्ष्मी जोशी,चारू श्रोत्रिय,इंदुबाला चौहान,राजेश धनोतिया,ओमप्रकाश शिकारी,देवीलाल यादव,महेश शर्मा,निरंजन भाटी,योगेश कपूर,धर्मेंद्र गोठडीवाल आदि मित्रो ने शुभकामनाएं दी है|
[yop_poll id="10"]