
मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के पंजियारवा पंचायत के मुखिया राजकुमार पासवान उर्फ अशोक पासवान का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वे जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है और जनप्रतिनिधि के पद की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में मुखिया पासवान भोजपुरी गीत ‘ए मुखिया जी’ पर बार बालाओं के साथ अत्यंत आपत्तिजनक ढंग से नाचते हुए दिख रहे हैं। उनका यह व्यवहार न केवल सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन है, बल्कि यह जनप्रतिनिधि के पद की गरिमा के भी खिलाफ है।मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुखिया के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने और सामाजिक शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही, उन्होंने मुखिया की तत्काल गिरफ्तारी के लिए भी निर्देशित किया है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने वाले ऑर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की अश्लीलता फैलाने का साहस न कर सके।