
*धनबाद :* सरायढेला के बिग बाजार के पीछे स्थित राजा तालाब को देखने पर ऐसा लगता है कि मानो कोई फुटबॉल का ग्राउंड है। तालाब में भरी जलकुंभी से हरियाली की चादर बिछी हुई नजर आती है।
पिछले लगभग डेढ़ साल से राजा तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना पर जमीन विवाद की ग्रहण लगी हुई है। आसपास की बस्ती के लोगों के लिए यह तालाब नहाने-धोने का एक साधन था, जो पूरी तरह से बर्बाद होता नजर आ रहा है। नगर निगम ने राजा तालाब सौंदर्यीकरण योजना पर पिछले साल काम शुरू किया था। मार्च 2024 में वासेपुर निवासी असद हुसैन की याचिका पर हाईकोर्ट ने काम पर रोक लगा दी थी।
लगभग डेढ़ साल बीत गए तालाब मे काम बंद है। तालाब की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पानी से बदबू आ रही है। जमीन विवाद की वजह से तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना अटक गई है। आसपास के लोग इसी तालाब में छठ समेत सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठान करते थे। इस गंदे तालाब में पिछले साल छठ पूजा नहीं हुई। इस बार भी छठ के आयोजन में संकट के बादल मंडरा रहे हैं।