
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ–सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौडांड़ गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। घायल युवक को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदीशपुर भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतक की पहचान अब्दुल्ला (27 वर्ष), पुत्र इनाय मुल्ला, निवासी गोवंडी, शिवजीनगर, मुंबई के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक आलम (20 वर्ष), पुत्र अब्दुल मन्नान, निवासी नौगढ़, सिद्धार्थनगर का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक मूल रूप से सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे और परिवार सहित मुंबई में रहते थे। वह लोग बाइक से मुंबई से सिद्धार्थनगर जा रहे थे। लगातार तीन दिनों से यात्रा के कारण थकान और झपकी आने से यह हादसा हुआ।
जगदीशपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है
।
—