A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पुलिस ने किया प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जप्त

पुलिस ने किया प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जप्त

छिंदवाड़ा पुलिस ने चाइनीस मांझा से लगातार हो रही दुर्घटना के चलते शहर के विभिन्न स्थानों से 2 लाख रुपए कीमत का चाइनीस मांझा जप्त किया है

*जानलेवा चाईनीज मांझा विक्रेताओ से करीब 02 लाख रुपये कीमती चायनीज मांझा के 432 घिर्री (09 बंडल )जप्त कर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही की है पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के द्वारा जिले से समस्त थाना/चौकियों को निर्देशित किया गया था कि मार्केट मे चायनीज मांझा जिससे पशु पक्षी घायल हो रहे है एवं मानव जीवन के लिये हानिकारक है ऐसे चायनीज मांझा विक्रेताओ के विरुध्द तत्काल कार्यवाही की जावे , इसी क्रम मे अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित कर पुलिस टीम को अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं,

दिनाँक 19.12.2024 को पुलिस को सूचना मिली कि गोलू मालवी, धर्मेंद्र मालवी एवं प्रकाश मालवी सभी निवासी कुम्हारी मोहल्ला बुधवारी बाजार छिन्दवाडा के अपने अपने कब्जे मे भारी मात्रा मे चायनीज मांझा विक्रय करने के लिये अलग अलग स्थानो पर अपने कब्जे मे रखे है उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा रैड कार्यवाही कर गोलू मालवी पिता स्व. सालीकराम मालवी उम्र 35 साल , धर्मेन्द्र मालवी पिता जगदीश मालवी उम्र 30 साल एवं प्रकाश मालवी पिता रामस्वरुप मालवी उम्र 20 साल सभी निवासी कुम्हारी मोहल्ला बुधवारी बाजार छिन्दवाडा के कब्जे से पृथक पृथक स्थान से कुल 9 बंडल चायनीज मांझा कीमती 02 लाख रुपये के धारा 223 भा.न्या.सं. के अंतर्गत जप्त कर आरोपीगणो के विरुध्द पृथक – पृथक अपराध पंजीबध्द किये गये है ।

*गिरफ्तार आरोपी* 01. गोलू मालवी पिता स्व. सालीकराम मालवी उम्र 35 साल निवासी कुम्हारी मोहल्ला बाजार छिन्दवाडा 02.धर्मेन्द्र मालवी पिता जगदीश मालवी उम्र 30 साल निवासी कुम्हारी मोहल्ला बुधवारी बाजारछिन्दवाडा 03. प्रकाश मालवी पिता रामस्वरुप मालवी उम्र 20 साल निवासी कुम्हारी मोहल्ला बुधवारी बाजार छिन्दवाडा *प्रकरण में अभी तक जप्‍त चायनीज मांझा* – (1) कुल 432 घिर्री (09 बंडल) चायनीज मांझा कीमती 02 लाख रुपये

*महत्‍वपूर्ण भूमिका* –निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी , सउनि भगवत प्रसाद तिवारी ,प्र.आऱ. 503 अनिल विश्वकर्मा, प्र.आर. 98 रविन्द्र सिंह ठाकुर, आर.122 सत्येंद्र कुरकांजी, आर .857 शैलेन्द्र , आर 901 सागर , आर. 645 रामकुमार की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है । जिन्‍हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!