जालंधर 19 दिसंबर ( परमिंदर सिंह ) :- जालंधर नगर निगम चुनावों के चलते चुनाव प्रचार का आज आखिर दिन है और सभी प्रत्याशी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना पूरा जोर झोंक रहे हैं।इसी कड़ी में वार्ड-51 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार परवीन गोरिया पत्नी आप नेता सुभाष गोरिया भी अपने समर्थकों के साथ उनके वार्ड अधीन आते सभी इलाकों में डोर टू डोर प्रचार रहे हैं। इस दौरान उनके साथ आप नेता शोभा भगत भी लोगो से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील कर रही हैं। इस दौरान उन्हें न्यू दशमेश नगर, गुरु नानक नगर,न्यू करतार नगर,ईश्वर नगर,दशमेश नगर में भारी जनसमर्थन मिला।आप की उम्मीदवार परवीन गोरिया ने मतदाताओं द्वारा दिए जा रहे समर्थन प्रति उनका आभार जताते हुए कहा कि जनता का भरोसा ही उनकी ताकत है।परवीन गोरिया ने कहा कि लोगो के समर्थन की बदौलत ही वे क्षेत्रवासियों की मुश्किलों को दूर करने तथा वार्ड में विकास कार्य करवाते रहे है।उन्होंने दावा किया है कि वार्ड की जनता का समर्थन उनकी ताकत को बढ़ाएगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा से जनता का मोह भंग हो गया है।परवीन गोरिया ने वार्ड वासियो से बेनती करते हुए कहा कि अपने वार्ड के विकास कार्यो को पहल के आधार पर करवाने व सोंदग्रिकर्ण करवाने हेतु 21 दिसंबर को अपना कीमती वोट झाड़ू के निशान पर लगाकर उनकी सेवा करने का मौका दे।परवीन गोरिया का कहना है कि वार्ड 51 के हर एक नागरिक को सरकारी सुखसुविधा से संपर्ण किया जाएगा।इस अवसर पर बलबीर गोरिया,के एन भट्टी,अमृतपाल सहोता,अमित ठाकुर,सनी विज,विजय कुमार,काला, राजीव वर्मा,असीस हर्षित,मीनाक्षी लूथरा,डिंपल यादव,कोमल विज,गुरलीन,जसलीन,अमित लूथरा,मोनिका,दिनेश,मिना हंस,जीवन प्रभा,बबलू,वरिंदर पांडे आदि भी मैजूद थे।
2,504 1 minute read