A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

एडीजे ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण

#श्रीगंगानगर(राकेश घिंटाला)

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आलोक सुरोलिया (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (एडीजे) ने राजकीय भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय के सामने, शास्त्री बस्ती स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया।
इसमें मौके पर केयर टेकर सन्नी, उपस्थित मिला। इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। रैन बसेरे में पुरूष व महिलाओं के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था पाई गई। रैन बसेरे में साफ-सफाई की समूचित व्यवस्था पाई गई। महिला एवं पुरूष हेतु अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था पाई गई। इसी दौरान सर्दी से बचाव हेतु रैन बसेरे में नई रजाई व गद्दे रखे हुये पाये गये। रैन बसेरे में पाई गई कमियों को सुधारने हेतु नगरपरिषद को आवश्यक निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात् बेघर, गरीब व असहाय व्यक्तियों को नजदीकी रैन बसेरों में जाने व प्रेरित करने बाबत एक दल गठन करने हेतु पृथक से नगर परिषद को निर्देशित किया गया है ताकि कोई भी बेघर, गरीब इस कड़ाके की सर्दी में खुले में सोने को मजबूर ना हो।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!