शालाएं बंद रहने व कर्तव्य पर उपस्थित न होने पर की गई कार्यवाही
05 शिक्षकों का 07 दिन का वेतन रेडक्रॉस सोसायटी में जमा करने का आदेश
खरगोन :-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने जनपद शिक्षा केन्द्र गोगांवा के अंतर्गत शाला निरीक्षण के दौरान शाला से अनुपस्थित पाए जाने एवं शालाएं बंद पाये जाने पर 05 प्राथमिक शिक्षकों का 07 दिन का वेतन रेडक्रॉस सोयायटी में जमा करने के आदेश दिये है। रेडक्रॉस सोसायटी में राशि जमा करने की रसीद प्राप्त होने के बाद ही इन शिक्षकों का आगामी माह का वेतन आहरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर 2024 को जनपद शिक्षा केन्द्र गोगांवा की शासकीय प्रथमिक विद्यालय डोल एवं शासकीय प्रथमिक विद्यालय जवानसिंह फाल्या का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्रथमिक विद्यालय डोल के प्राथमिक शिक्षक रूपेश पटेल, राधेश्याम गुप्ता एवं शासकीय प्रथमिक विद्यालय जवानसिंह फाल्या की प्राथमिक शिक्षक वंदना गोले, संगीता चौहान एवं सोना मोरे अनुपस्थित पायी गई थी एवं शालाएं बंद पायी गई थी। इस संबंध में इन शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर समक्ष में उपस्थित होकर लिखित में उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन शिक्षकों द्वारा संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किए गए। वहीं शिक्षकों की सार्थक एप पर उपस्थिति का अवलोकन करने पर संतोषजनक नहीं पायी गई थी। शैक्षणिक दिवस के दौरान शाला का बंद रहना एवं पदस्थ शिक्षकों का अनुपस्थित रहना कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। जिसके कारण यह कार्यवाही की गई है।
प्रवीण यादव की खबर