A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

सुबह के प्रमुख खबरें 4 फरवरी 25

 

➡लखनऊ- यूपी के 2 IPS समेत 16 अधिकारी सूचीबद्ध, सभी अधिकारी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध हुए, एडीजी सुजीत पांडे केंद्र सरकार से इंपैनल हुए, अशोक मुथा जैन भी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध, संदीप राय राठौर, जीतेंद्र कुमार केंद्र से सूचीबद्ध , नीरजा गोटरू राव, मानविंदर सिंह भाटिया सूचीबद्ध, आरपी राव कोचे, जाकी अहमद केंद्र से इंपैनल, गरिमा भटनागर, काला रामचंद्र केंद्र से सूचीबद्ध हुए, सुजीत पाण्डे, आर मालाविजी, वी के चौबे इंपैनल हुए, एम एन दिनेश, बी बाला नागा देवी केंद्र से सूचिबद्ध हुए, एस डेविडसन देवासीरवाथम, राजीव सिंह केंद्र से इंपैनल हुए

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जाएंगे, भूटान नरेश के साथ अमौसी एयरपोर्ट से जाएंगे प्रयागराज, आज सुबह 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी, दोपहर 12.10 बजे संगम नोज,किला घाट का करेंगे निरीक्षण , दोपहर 12.25 बजे अक्षय वट दर्शन पूजन करेंगे सीएम योगी, दोपहर 12.45 बजे लेटे हुए हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे, 1.05 बजे डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का भ्रमण, दोपहर 1.30 बजे त्रिवेणी संकुल जाएंगे सीएम योगी

➡लखनऊ- केंद्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अघोषित तौर पर बंद, बजट में देशभर के लिए महज 635 करोड़ ही मिले, इससे पिछला बकाया ही निपटेगा, दो साल से आवेदन भी नहीं, 2021-22 में यूपी को ही मिले थे 442 करोड़

➡रायबरेली- एसपी डॉ यशवीर सिंह ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 46 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, 9 इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, 12 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, 27 मुख्य आरक्षी व आरक्षी के कार्य क्षेत्र बदले, कानून व्यवस्था के मद्देनजर किया गया तबादला, ओम प्रकाश तिवारी को भेजा गया अपराध शाखा, आदर्श सिंह, को हरचंदपुर थाने की सौंपी गई कमान, हरचंदपुर थानेदार को खीरो थाने की सौंपी गई कमान, एसपी के तबादले से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

➡उन्नाव- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, पिस्टल लहराक़र बार में दहशत फैलाने का मामला, मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया, वीडियो की जांच में पुलिस पिस्टल को बताया लाइटर, लाइटर पिस्टल की जानकारी देने के साथ कार्रवाई की, आरोपी युवक नरेंद्र सिंह का एक भाई ब्लॉक प्रमुख , पुलिस ने जांच में वीडियो 10 दिन पुराना बताया, सदर कोतवाली के पास क्लासिक बार का है वीडियो

➡अयोध्या- मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए कल 5 फरवरी को वोटिंग, उपचुनाव में 210 मतदेय स्थलों की होगी वेब कास्टिंग, 25 मतदेय स्थल की होगी वीडियोग्राफी, 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर,9 टीम उड़नदस्ता, 9 टीम स्टेटिक निगरानी टीम, 6 टीम वीडियो निगरानी, 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात, मिल्कीपुर विधानसभा में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता , विधानसभा में है 255 मतदान केंद्र, 414 मतदेयस्थल है

➡शामली – हेड कांस्टेबल के खिलाफ 15 लाख रुपए की ठगी का केस , प्रॉपर्टी में लाभ दिलाने के नाम पर महिला रिश्तेदार से ठगी, आयरलैंड में रहने वाली महिला ने केस दर्ज कराया, पीड़ित महिला की सहारनपुर जिले में है ससुराल, हेड कांस्टेबल आशुतोष ने दिया था महिला को लालच, पूर्व में शामली की जलालाबाद चौकी पर तैनात था कांस्टेबल, एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया

➡रायबरेली- ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी, निर्दोषों की पिटाई का पुलिस पर आरोप, सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों संग परिजन पहुंचे थाने, हत्या का खुलासे को जबरन जुर्म कबूल करवाने का आरोप, ASP संजीव कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद हंगामा शांत, बछरावां थाने में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

➡मुजफ्फरनगर – SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंकुश घायल, घायल बदमाश का एक साथी बाइक लेकर फरार, घायल हिस्ट्रीशीटर से तमंचा व 2 कारतूस मिले, व्यापारी पर फायरिंग में भी वांछित है घायल अंकुश, मीरापुर थाने के डिगडेरा रोड पर हुई मुठभेड़

➡दिल्ली- आज शाम 5 बजे लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे, मंगलवार को पीएम मोदी लोकसभा में बोलेंगे, गुरुवार को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे

➡दिल्ली- दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट, आचार संहिता का उल्लंघन किया गया- आतिशी, मनीष बिधूड़ी जो रमेश बिधूड़ी जी के भतीजे हैं- सीएम, कालकाजी के वोटर ना होते हुए कालकाजी में घूम रहे, मुझे उम्मीद है कि प्रशासन कार्यवाही करेगा- CM.

————————–

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!