A2Z सभी खबर सभी जिले की

अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज द्वारा बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया

स्वर्णकार समाज महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित

विदिशा*बसंत पंचमी स्वर्णकार दिवस मां सरस्वती देवी का प्रकोत्साव के अवसर पर वीणा वादनी देवी स्वर्णकार समाज की आराध्या हैंl आज उनका प्रकटोउत्सव जबलपुर स्वर्णकार समाज कि अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा महिला मंडल जन सम्पर्क कि प्रदेश महासचिव श्री स्नेहा सोनी व समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने, शिक्षण संस्कार समिति कि प्रदेश महासचिव श्री मति रीना जडिया व महासभा पदाधिकारीयो ने बहुत धूमधाम से मनाया।
‌ आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस एवं विशेष अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अरुण कुमार सोनी उपस्थित हुए। अतिथि जबलपुर के भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र दुबे जी उपस्थिति थे।
कार्यक्रम संयोजक जनसंपर्क समिति अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा की प्रदेश महासचिव श्री स्नेहा सोनी के साथ महासभा की ही प्रदेश से सचिव श्री मति मधु सोनी जी, महासभा की संभाग सचिव श्री मंजू सोनी ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
‌ कार्यक्रम में शिक्षा संस्कार समिति की प्रदेश महासचिव श्रीमती रीना जड़ियां अपनी टीम के साथ उपस्थित थीं।
सर्वप्रथम अतिथियों ने कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों मंचासीन कर श्री मति मधु सोनी और श्री मति कविता सोनी जी ने मुख्य अतिथि का पुष्पहार
से स्वागत किया व अतिथी सहित कार्यक्रम में उपस्थित सबको मोतियों कि माला पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रदेश महा सचिव श्री स्नेहा सोनी जी ने अपने स्वागत उद्बोधन मे नारी शक्ति की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत करते हुए,समिती के कार्यों पर प्रकाश डाला।
‌ राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने नारी शक्ति को सोशल मीडिया से जुड़ने और समाजिक कार्यों के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सर्राफ ने अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के कार्य पर प्रकाश डालते हुए , स्वर्णकार समाज की आराध्य मां सरस्वती देवी के प्रकटोत्सव को स्वर्णकार दिवस के रूप में मनाने कि घोषणा कर अपना प्रेरणापूर्ण उद्बोधन मे महिला मंडल को पहला कार्यक्रम संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित करने पर साधुवाद दिया।
‌ पदाधिकारीयों के स्व परिचय के साथ महा आरती का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मधु सोनी, मंजू सोनी, संगीता सोनी, शालू बसंती सर्राफ, पूजा गोलू सर्राफ, ज्योति लक्ष्मण सोनी, ज्योति राजेश सोनी, नीता सुशील सोनी, भारती सोनी, कविता सोनी, किरण बाला सोनी, रानी शरद सोनी, सुनीता सोनी, शिवानी विवेक सोनी,अंजना सर्राफ,मीना सोनी, शोभा सोनी आदि उपस्थित रही।श्री मति विनिता सोनी और कु सुरूची ने सभी का आभार प्रकट किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!