A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

चलती बाइक पर महिला से चेन लूटकर भागे बदमाश

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

अंबेडकर नगर
थाना क्षेत्र आलापुर में इंदईपुर-अछती गांव के बीच मोटर साइकिल सवार दो बदमाश रिश्तेदारी में जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। घटना के दौरान महिला का नियंत्रण खो गया और वह चलती बाइक से नीचे जा गिरी और चोटिल हो गई।
जब तक महिला के रिश्तेदार कुछ समझ पाते तब तक लुटेरे भाग चुके थे। मामले की सूचना लगते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें वारदात कैद हुई है। पुलिस लुटेरों की तलाश में छानबीन कर रही है।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मक्सूदपुर गांव की सुरेंद्रा देवी शनिवार दोपहर करीब दो बजे अपने भाई कृष्ण कुमार निवासी लौधना मानिकपुर के साथ बाइक से रिश्तेदारी में इंदईपुर अपनी ननद के घर अपने बीमार भांजे को देखने जा रही थी। रास्ते में महिला ने फल खरीदे और आगे के लिए रवाना हुई। रामनगर-बसखारी मार्ग के इंदईपुर व अछती गांव के बीच सुनसान स्थान पर पीछे आए बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक महिला के गले पर झपट्टा मार दिया और सोने की चेन छीन ली। महिला ने बदमाशों से बचने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और वह चलती बाइक से सड़क पर जा गिरी। जब तक उसका भाई कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार बदमाश घटनास्थल से वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे।
पीड़िता ने डायल 112 पर फोन पर लूट की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसमें दो बदमाश वारदात को अंजाम देकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों को भी अलर्ट जारी किया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। उधर, घायल महिला को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। देर शाम इलाज कराने के बाद थाने पहुंचकर महिला की ओर से शिकायत की गई। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें छानबीन में जुटी हुई हैं।

वर्जन :::
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला गया है। इसमें दो युवक चेन स्नेचिंग करते दिखाई पड़े हैं। तीन टीमों को गठन कर तलाश की जा रही है। – केशव कुमार, एसपी

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!