A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

चांदपुर से मंडुआडीह तक शनिवार को लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमे दुकानों और घरों के सामने बने कई पक्के चाहरदीवारी और चबुतरे तोड़े गये। लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता जीतेंद्र सिंह ने बताया की चांदपुर से मंडुआडीह तक सडक का चौड़ीकरण होना है।

चांदपुर से मंडुआडीह तक गरजा बुलडोजर, चला अतिक्रमण अभियान, तोड़े गए अवैध निर्माण

चांदपुर से मंडुआडीह तक गरजा बुलडोजर, चला अतिक्रमण अभियान, तोड़े गए अवैध निर्माणचन्दौली / वाराणसी चांदपुर से मंडुआडीह तक शनिवार को लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमे दुकानों और घरों के सामने बने कई पक्के चाहरदीवारी और चबुतरे तोड़े गये। लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता जीतेंद्र सिंह ने बताया की चांदपुर से मंडुआडीह तक सडक का चौड़ीकरण होना है।जिसके तहत ये अभियान चालाया जा रहा है और जिन लोगों ने सड़क पर अवैध अतिक्रमण किया है उसको ध्वस्त कराया गया। शनिवार को अतिक्रमण अभियान चला है। आगे भी ये अभियान जारी रहने वाला है। बताते चलें कि विकास कार्य लगातार जारी है और इसके तहत सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा हैइस योजना के तहत जिनके निर्माण जद में थे उनको पहले नोटिस दिया गया था और जब उन्होंने जगह खाली नहीं की तब प्रशासनिक बुल्डोजर गरजता नजर आया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी तैनात थे। निर्माण तोड़ने गई टीम को विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन नियमों को पूरी तरह से लागू कर कार्रवाई आगे बढ़ाई गई।

Back to top button
error: Content is protected !!