A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेभीलवाड़ा

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 53 वे दिन भी अनवरत जारी

जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर पेंशनर समाज संघ शाहपुरा के सदस्य बैठे

आज दिनांक 23-2-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर पेंशनर समाज संघ शाहपुरा के सदस्य सूर्य प्रकाश ओझा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया । क्रमिक अनशन धरने पर कन्हैयालाल आर्य सूर्य प्रकाश ओझा राम प्रसाद सेन पुखराज जोशी शिव शंकर शर्मा रामेश्वर लाल माली ओम प्रकाश लक्षकार रामेश्वर लाल माली शिव रमेश कुमार कोहली ओमप्रकाश लखारा रामस्वरूप कलाल मानसिंह राधेश्याम अग्रवाल दिनेश भट्ट भंवर लाल शर्मा रज्जाक मोहम्मद उदय लाल बेरवा अशोक भंवर लाल सेन प्रवीण पारीक नजीर मोहम्मद तेजपाल सिंह चौहान दिनेश सुखवाल शिव प्रकाश शर्मा शहाबुद्दीन आजाद से सांखला शंभू लाल चौधरी सत्येंद्र देव शर्मा पदम कुमार जैन दुर्गा लाल जोशी रामकिशन कोली अरविंद कुमार सुखवाल रमेश चंद्र शर्मा नाहर सिंह यादव विजय सिंह त्यागी बैठे जिनका जिला बचाओ संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया रामेश्वर सोलंकी उदय लाल बेरवा राजेंद्र बोहरा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा मदन सर्वा एवं अधिवक्ता मोहम्मद शरीफ ने माला पहना कर स्वागत किया। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि धरने को पेंशनर समाज के सदस्य कन्हैयालाल आर्य सूर्य प्रकाश ओझा भंवरलाल शर्मा पुखराज जोशी ने संबोधित किया । इस अवसर पर संघर्ष समिति के सदस्य धनराज जीनगर विनीत बुनकर छोटू रंगरेज संजय गॉड प्रियेश यादव सहित कई सदस्य मौजूद रहे । संघर्ष समिति महासचिव मुंडेतिया ने बताया कि 24 फरवरी को गायत्री परिवार शाहपुरा के सदस्य रैली निकालकर क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!